व्यवसाय में स्टॉक क्या है और इसके कितने प्रकार होते हैं ?
- भारतीय बही खाता प्रणाली और लेखांकन की विधियां – Methods of Accounting.
- प्रारंभिक स्टॉक (Opening Stock)
- अन्तिम स्टॉक (Closing Stock)
1. प्रारंभिक स्टॉक (Opening Stock) –व्यापारी वर्ष के पहले दिन स्टॉक की उपलब्ध मात्रा एवं उसकी लागत को Opening Stock कहा जाता है। यदि व्यवसाय पुराना हो तो पिछले वर्ष का अन्तिम स्टॉक ( Closing Stock) स्वतः ही चालू वर्ष का Opening Stock मान लिया जाता है। जबकि नए व्यवसाय में प्रारंभिक स्टॉक नहीं होता है।
- दोहरा लेखा प्रणाली की विभिन्न अवस्थाएं और आधारभूत लेखांकन शब्दावली – Basic Accounting Glossary
2. अन्तिम स्टॉक ( Closing Stock) –
व्यवसायिक वर्ष के अंत में व्यवसाय में उपलब्ध बिना बिका माल Closing Stock कहलाता है। इसका मूल्यांकन सदैव “लागत मूल्य या बाजार मूल्य दोनों में से जो भी कम हो” के सिद्धांत पर किया जाता है।
बहुत सी व्यापारिक संस्थाएं ऐसी होती हैं जिनमें वस्तुओं का निर्माण किया जाता है उनमें कच्चे माल का उपयोग किया जाता है। चलिए जानते हैं कि एक निर्माणी संस्था में सामग्री का स्टॉक कितने प्रकार से होता है।
वस्तुओं का निर्माण करने वाले व्यवसाय में स्टॉक के प्रकार
- कच्ची सामग्री का स्टॉक (Stock of Raw Materials)
- अर्धनिर्मित माल का स्टॉक (Stock of Work in Progress)
- निर्मित माल (Stock of Finish Goods)
1. कच्ची सामग्री का स्टॉक (Stock of Raw Materials) –
लेखा वर्ष के अंत में गोदाम में शेष बचा कच्चा माल जो उत्पादन हेतु उत्पादन विभाग को निर्गमित नहीं किया गया है उसको हम stock of raw material कहेंगे।
अर्धनिर्मित माल का स्टॉक (Stock of Work in Progress) –एक निर्माणी संस्था में माल का निर्माण विभिन्न प्रक्रियाओं से संपादित किया जाता है। निर्माण करने की प्रक्रिया की शुरुआत कच्चे माल से होती है और समाप्ति निर्मित माल से होती है। अब ऐसा निर्माण जो बीच में ही रोक दिया गया हो यानी शेष बचा हुआ माल जो ना तो कच्चा माल हो और ना ही निर्मित माल हो उसे हम अर्धनिर्मित माल के नाम से जानते हैं।
निर्मित माल (Stock of Finish Goods) –ऐसा माल जिसका निर्माण पूरा हो गया हो और उसको बेचने के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया गया हो लेकिन वर्ष के अंत तक उसको बेचा ना गया हो और वह गोदाम में मौजूद हो उसको हम निर्मित माल का स्टॉक (Stock of Finish Goods) कहेंगे।
- लेखांकन का अर्थ एवं परिभाषा । Manual Accounts क्या है
इस पोस्ट में हमने सीखा है व्यापार में स्टॉक क्या है और स्टॉक के कितने प्रकार हैं। अगर आपको इसमें कोई भी चीज समझ में नहीं आती है तो कमेंट में पूछे। अगर आपको लगता है कि इसमें कोई कमी रह गई है और आप उसको पूरा करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें और अपना सपोर्ट दें।