हेल्लो क्या आपने कभी English में Paragraph लिखा है। अगर आपने पहले कभी कोई निबंध या प्रतिवेदन लिखा है तो आपको यह बहुत जल्दी समझ में आ जायेगा। इस लेख में हम आपको एक Report या Paragraph के बारे में बताएँगे जिसको स्कूल में Teacher अक्सर बच्चों से Essay के रूप में लिखवाते हैं या स्वयं लिखकर बताते हैं। Paragraph और निबंध लगभग प्रत्येक Exam में आते रहते हैं। अगर आप इनका डेली अभ्यास करते हैं तो आपको अंग्रेजी से हिंदी करने और हिंदी से अंग्रेजी करने में भी बहुत आसानी होने लगेगी। लेकिन हम इस पोस्ट में आपको “A Road Accident” पर Report Share करेंगे।
जैसा की मैंने ऊपर बताया की यह पोस्ट एक सड़क दुर्घटना के ऊपर पैराग्राफ/प्रतिवेदन/रिपोर्ट/निबंध के रूप में आपके सामने प्रस्तुत है। दसवीं से बारहवीं कक्षा तक के विधार्थियों को सामान्यत: paragraph लिखने के बारे में बताया जाता है। क्योंकि यह उनके Syllabus में होता है तथा परीक्षा में भी आता है। Paragraph, Essay, Report, Stories etc. लिखने से Meanings सही होती हैं। जितना ज्यादा आप English Word को पढोगे उतना ही आपको Meanings and Spellings याद होंगी। इससे आपकी अंग्रेजी में भी सुधार आएगा। इस आर्टिकल में आपको बिलकुल Easy और आसानी से याद होने वाला paragraph बताया जायेगा। इससे पहले हम आपको A House On Fire पर भी लिख चुकें हैं।
- Computer क्या है? Computer का इतिहास । Computer Generations In Hindi
एक सड़क दुर्घटना पर प्रतिवेदन/ पैराग्राफ/निबंध
एक सड़क दुर्घटना
एक भीड़ भरी बस कोटा से आ रही थी। सड़क पर बहुत भीड़ थी। एक तांगा अपनी सामान्य चाल से विपरीत दिशा से आ रहा था। उसमे चार आदमी थे। बस ड्राईवर ने बार – बार हॉर्न बजाया। घोडा हडबडाकर एक तरफ उछल पड़ा। तांगा ड्राईवर ने घोड़े को नियंत्रित करने का प्रयास किया लेकिन वह इतना घबरा गया कि गलत दिशा में भागने लगा। जो लोग तांगे में थे वे नीचे कूद गए। बस चालक ने ब्रेक लगाये लेकिन सबकुछ बेकार। घोड़े को बस द्वारा टक्कर मार दी गयी और घोडा उसी स्थान पर मर गया।
- कंप्यूटर की संरचना और कार्य । Computer Structure In Hindi
Paragraph/Essay/Report on A Road Accident in Hindi
A Road Accident
A crowded bus was coming from Kota. There was a big crowd on the road. A Tonga was coming from opposite direction at its usual speed.There were four men in it. Bus driver blow horn again and again. The horse jumped a side in a startled manner. The Tonga driver tried to control the horse but it was so terrified that it began to run in wrong direction. The people who were in Tonga jumped down. The bus driver applied the brakes but all in vain. The horse was hit by the bus and killed on the spot.
- बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें और अच्छे माता – पिता कैसे बने?
Meanings: Crowded – भीड़, Direction – दिशा, Startled Manner – हडबडाकर, Terrified – डरा हुआ।
- Accounting Terminology और Business Vocabulary (अकाउंटिंग शब्दावली)
- बट्टा (Discount) क्या होता है? बट्टे के प्रकार और लाभ With Example.
- SSO ID क्या है? Account कैसे बनायें। Online Registration Process
हमने आपको बहुत ही Short paragraph लिखा है। हमारा छोटा paragraph/report/essay लिखने का मकसद यह है की हम आपको जल्दी समझ आने वाला और simple word को use करके paragraph बनायें। आपको यह A Road Accident यानि एक सड़क हादसा के बारे में लेख कैसा लगा। अगर आपको यह पसंद आया हो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तथा कोई भी Spelling समझ नहीं आये या फिर हमसे कोई mistake हुई हो तो आप कमेंट कर सकते हैं।