Jobs के लिए Apply करने हेतु यह Account बहुत काम आता हैं। Admit Card, Exam Result आदि प्राप्त करने के लिए यही Account काम आता है। Rajasthan में Students के लिए लगभग सभी Online Form जैसे की Scholarship etc. इसी आईडी के माध्यम से भरे जाते हैं।
SSO ID क्या है और यह क्या काम आती है?
- Facebook Account Disable हो गया है लेकिन क्यों ? 6 कारण
एक आम आदमी भी अपनी SSO ID Creat कर सकता है। इसके लिए उसके पास एक आधार कार्ड हो या एक गूगल अकाउंट हो। भामाशाह जैसी सुविधा भी इसी पर उपलब्ध है। अपने भामाशाह में कोई भी Updates करने के लिए आप इस आईडी की मदद ले सकते हैं और आपको E-mitra पर भी जाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। इससे आपके पैसे और समय की भी बचत होगी।
SSO ID क्यों जरुरी है?
SSO id के जरिये से आप बहुत से काम को खुद निपटा सकते हैं। यहाँ पर में आपको कुछ ऐसे काम बता रहा हूँ जिससे आपको पता लग जायेगा की यह क्यों आवश्यक है।
- भामाशाह योजना में अपनी Family को जोड़ने और उसमे Updates करने के लिए।
- School या College में पढने वाले Students की Scholarship प्राप्त करने के लिए।
- SSO आईडी से आप अपना Emitra Center भी खोल सकते हैं।
- Rajasthan Government के द्वारा निकाली जाने वाली Vacancy (Jobs) के लिए Apply करने हेतु।
- रोजगार कार्यालय में Registration करने के लिए।
- खनिज विभाग द्वारा लीज (mines) चलाने के लिए।
- पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र (police character certificate) बनवाने के लिए।
SSO आईडी के और भी बहुत जरुरत हैं Government इसमें Updates करती रहती है। इसलिए आपको यह आईडी बना लेनी चाहिए ताकि भविष्य में आपको सरकारी कार्यों में परेशानी न झेलनी पड़े।
- Pan Card Online Aur Offline Kaise Banwaye
SSO ID कैसे बनाते है ? How To Creat SSO ID in Hindi
यहाँ पर मैं आपको Details से बताऊंगा की SSO आईडी कैसे बनाते हैं इसलिए आप ध्यान से इन स्टेप्स को फोलो करें।
Step 1.
सबसे पहले Browser में https://sso.rajasthan.gov.in/ Type करें और SSO Portal पर जाएँ।
Step 2.
अब आपके सामने एक ऐसा पेज ओपन होगा यहाँ आप Registration पर Click करें।
Step 3.
अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आधार कार्ड पर क्लिक करे आधार कार्ड चुने। अगर आप आधार कार्ड से Verify नहीं करना चाहते हैं तो आप Facebook, Google Plus, Twitter Accounts या भामाशाह से भी Verify कर सकते है। लेकिन अगर आपको SSO की बढ़िया सुविधा लेनी है तो आप आधार से ही सत्यापित करें।
- Whatsapp Ka New Feature Jisse Fake News Par Kasegi Lagam
नोट:- आपका आधार कार्ड आपके Mobile Number से Link होना जरुरी है क्योंकि आपके मोबाइल नंबर एक OTP Message आएगा जिससे आपको Verification करना होगा।
Step 4.
उसके बाद अगर आप आधार से Sign up करना चाहते हैं तो अपना आधार नंबर डालें और Next बटन पर क्लिक करें।
Step 5.
अब आपसे अपना आधार नंबर सत्यापित करने के लिए कहा जायेगा उसके लिए आपको दो आप्शन मिलेंगे।
- 1. Biometric (Finger Print वाली मशीन)
- 2. OTP (One Time Password) मोबाइल पर कोड प्राप्त करके
अगर आपके पास बायोमेट्रिक मशीन है तो आप उससे भी वेरीफाई कर सकते हैं लेकिन अगर नहीं हैं तो आप OTP को ही चुने।
Step 6.
OTP option को सेलेक्ट करने के बाद आप नियम और शर्तों वाले चेक बॉक्स में टिक करें और OTP भेजें (Send OTP) बटन पर क्लिक करें।
Step 7.
- Whatsapp Par Aapko Block Kiya Gaya Hai Ya Nahi Iska Kaise Pata Lagaye
अब आपको अच्छी तरह समझ में आ गया होगा की SSO id क्या है और कैसे बनायीं जाती है। अगर कोई प्रॉब्लम आती है तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपकी मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे। अब आपकी बारी है जाइये और अपना Online Registration करके एक Account बना लीजिये। Good Luck!
Sso id ye subodha to Rajasthan state k liye h ya other states vale bhi kr skte h
Please tell me
Only Rajasthan ke liye hai.