कैरियर को लेकर के हर विद्यार्थी काफी चिंतित रहता है और इसीलिए वह 12वीं क्लास को पास करने के बाद किसी ऐसे कोर्स में एडमिशन प्राप्त करना चाहता है, जिसकी पढ़ाई करके जब वह डिग्री हासिल करें, तब वह विभिन्न प्रकार की गवर्नमेंट और प्राइवेट नौकरी में अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हो जाए, साथ ही अन्य कोर्स को करने के लिए भी अपने कदम आगे बढ़ा सके। इसलिए इस पोस्ट में हम आपको BSC क्या है? बीएससी कैसे करें? बारहवीं के बाद बीएससी कैसे करे? BSC के बाद CAREER? बीएससी की फ़ीस? बीएससी के बाद नौकरी? बीएससी के बाद सैलरी आदि के बारे में डिटेल्स से बताएँगे।
एक कोर्स का नाम है बीएससी जिसे बैचलर ऑफ साइंस (Bachelor of Science) कोर्स कहा जाता है। इस कोर्स को आप 12वीं क्लास को साइंस के सब्जेक्ट के साथ पास करने के बाद कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको “बीएससी क्या है” और “बीएससी कोर्स कैसे किया जाता है” इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं।
बीएससी क्या है? What is BSC in Hindi
बीएससी का पूरा नाम बैचलर ऑफ साइंस होता है और हिंदी भाषा में बैचलर ऑफ साइंस को विज्ञान में स्नातक कहा जाता है। बीएससी की पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थी 12वीं क्लास को पास करने के बाद इसमें एडमिशन लेने का प्रयास कर सकते हैं।
हालांकि यदि विद्यार्थी इसमें एडमिशन लेना चाहते हैं तो उन्हें हम यह बात बता दे कि अगर आप बीएससी के कोर्स को 12वीं क्लास को पास करने के बाद करना चाहते हैं तो आपको 12वीं क्लास में साइंस की स्ट्रीम का सिलेक्शन करना पड़ेगा, तभी आप इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबल माने जाएंगे, साथ ही यह भी प्रयास करें कि कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने हेतु जो न्यूनतम परसेंटेज की डिमांड है उसे भी आप पूरा करें अथवा प्राप्त करें।
बीएससी का कोर्स टोटल 3 साल का होता है और इसकी गिनती बैचलर डिग्री प्रोग्राम में होती है। इन 3 सालों में विद्यार्थियों को टोटल 6 सेमेस्टर की पढ़ाई करनी पड़ती है। बीएससी कोर्स कंप्लीट करने के बाद कैंडिडेट गवर्नमेंट और प्राइवेट नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं, साथ ही अगर आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप एमएससी (MSC) यानी की मास्टर ऑफ साइंस के कोर्स में Admission पाने का प्रयास कर सकते हैं।
B.S.C. कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
Educational Qualification for B.Sc Course: जो भी विद्यार्थी बैचलर ऑफ साइंस कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के इच्छुक हैं उन्हें कुछ आवश्यक एलिजिबिलिटी के पैमाने को पूरा करना पड़ेगा। जिसकी डिटेल नीचे दी गई है।
बीएससी कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों को 12वीं क्लास में साइंस स्ट्रीम के साथ कम से कम 50 परसेंट अंकों के साथ 12वीं की क्लास को पास करना है।
बीएससी कोर्स कैसे करे?
How to do B.Sc Course In Hindi: अगर आपको Medical फील्ड में जाने में interest है तो आपको बैचलर ऑफ साइंस (BSC) का कोर्स करना चाहिए। इसे कैसे किया जाता है इसके बारे में नीचे हम आपको चरणबद्ध तरीके से बता रहे हैं।
1.12वीं क्लास पास करें:
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि हमारे इंडिया में 10वीं और 12वीं क्लास में बोर्ड की एग्जाम होती है, जो कि विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। इस प्रकार दसवीं बोर्ड की एग्जाम को पास करने के बाद आपको 11वीं क्लास में एडमिशन लेना है और 11वीं क्लास में एडमिशन आपको साइंस स्ट्रीम में ही लेना है।
उसके बाद 11वीं क्लास को पास करने के बाद आपको 12वीं क्लास में साइंस स्ट्रीम में एडमिशन लेना है। इसमें आपके सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या फिर फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स रहेंगे। 12वीं क्लास में एडमिशन पाने के बाद आपको कम से कम 50 पर्सेंट अंकों के साथ बारहवीं की एग्जाम को पास करना है।
2. एंट्रेंस एग्जाम दे:
12वीं क्लास को पास करने के पश्चात आपको बीएससी के कोर्स में किसी भी College में Admission पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देनी पड़ेगी। हालांकि कुछ ऐसी University भी हमारे भारत देश में है, जिसमें बीएससी के कोर्स में बिना एंट्रेंस एग्जाम को लिए हुए ही प्रवेश दिया जाता है परंतु अधिकतर University Entrance एग्जाम का आयोजन करती है। ऐसी Situation में आपको मेहनत करके Entrance Exam को पास करना है।
3. बीएससी के कोर्स में एडमिशन ले:
एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के पश्चात आपको बैचलर ऑफ साइंस के 3 साल के डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन प्राप्त हो जाता है जिसके अंतर्गत आपको टोटल 6 सेमेस्टर की पढ़ाई करनी पड़ती है।
इस प्रकार आपको मेहनत करके बैचलर ऑफ साइंस के कोर्स को 3 साल में पूरा करना है। पढ़ाई कंप्लीट करने के पश्चात अगर आप पास होते हैं तो आपको बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त हो जाती है और इस प्रकार आप बीएससी का कोर्स संपूर्ण कर लेते हैं।
बीएससी की डिग्री हासिल करने के पश्चात अगर आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप एमएससी में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें भी एडमिशन पाने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ सकता है या फिर आप गवर्नमेंट अथवा प्राइवेट नौकरी पाने का प्रयास कर सकते हैं।
बीएससी कोर्स के सब्जेक्ट क्या है? Subjects of B.Sc Course in hindi
बैचलर ऑफ साइंस का कोर्स करने के दरमियान आपको विभिन्न प्रकार के सब्जेक्ट की स्टडी करनी पड़ती है। नीचे कुछ प्रमुख सब्जेक्ट के नाम हमने आपको बता करके रखे हैं।
• फिजिक्स
• मैथमेटिक्स
• जूलॉजी
• केमिस्ट्री
• बायोकेमिस्ट्री
• बॉटनी
• बायोलॉजी
• कंप्यूटर साइंस
• एनवायर्नमेंटल साइंस
• इलेक्ट्रॉनिक्स
• खाद्य प्रौद्योगिकी
• सूक्ष्मजैविकी
• मल्टीमीडिया
बीएससी के कोर्स कौनसे हैं? B.Sc Courses Details in hindi
बैचलर ऑफ साइंस के कोर्स की भी कई शाखाएं होती है। इसलिए आपको इसकी सभी शाखाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहिए। नीचे बैचलर ऑफ साइंस की कुछ प्रमुख शाखाओं के नाम हमने सूचीबद्ध किए हैं।
• बीएससी कंप्यूटर साइंस
• बीएससी मैथमेटिक्स
• बीएससी केमिस्ट्री
• बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स
• बीएससी नर्सिंग
• बीएसएनल टेक्नोलॉजी
• बीएससी एग्रीकल्चर
बीएससी कोर्स की फीस क्या है? B.Sc Course Fees in hindi
बैचलर ऑफ साइंस के कोर्स को इंडिया में प्राइवेट यूनिवर्सिटी के द्वारा भी ऑफर किया जाता है और गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी के द्वारा भी ऑफर किया जाता है। इस प्रकार सटीक तौर पर हम यह नहीं कह सकते हैं कि बैचलर ऑफ साइंस के कोर्स की फीस क्या है। हालांकि अगर इसकी अनुमानित फीस के बारे में चर्चा की जाए तो इसकी अनुमानित फीस ₹25000 से लेकर के 80 हजार, एक साल की हो सकती है।
बीएससी कोर्स हेतु बढ़िया कॉलेज कौन से हैं? Best College for B.Sc Course in Hindi
जो भी विद्यार्थी बीएससी कोर्स करने के इच्छुक हैं, वह इंडिया में नीचे दी गई कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि आप चाहें तो अपने घर के आस-पास स्थित लोकल यूनिवर्सिटी में भी बीएससी कोर्स कर सकते हैं।
1: हंसराज कॉलेज नई दिल्ली
2: इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
3: डॉ. बी.आर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी
4: मद्रास विश्वविद्यालय
5: भारथिअर विश्वविद्यालय
6: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय
7: विजडम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
8: नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय
9: जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
10: आंध्र विश्वविद्यालय
11: निज़ाम कॉलेज, हैदराबाद
12: पटना यूनिवर्सिटी
बीएससी के बाद जॉब स्कोप क्या है? What is the Job Scope After B.Sc?
बीएससी कोर्स करने के पश्चात आप निम्न एरिया में नौकरी पाने का प्रयास कर सकते हैं।
• फाइनेंसियल सर्विसेज
• बैंकिंग इंडस्ट्री
• मेडिकल इंडस्ट्री
• एजुकेशन इंडस्ट्री
• रिसर्च लैब्स
• एग्रीकल्चर
• रिसर्च एंड डेवलपमेंट
• एकेडेमिक एंड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स
• डाटा कम्युनिकेशन
• एकाउंटिंग एंड फाइनेंस
बीएससी के बाद क्या करें? What to do after B.Sc?
बैचलर ऑफ साइंस का कोर्स पूरा करने के बाद आप चाहे तो नीचे दी गई बातों के बारे में विचार कर सकते हैं।
• MSC
• MCA
• B.TECH
• MBA
• BED
• BTC
बीएससी के बाद सैलरी पैकेज क्या है? What is the salary package after B.Sc?
बीएससी कोर्स कंप्लीट करने के पश्चात आपको कितना सैलरी पैकेज मिलेगा, यह तो आपको कौन सी पोस्ट पर नौकरी प्राप्त होती है, इसके ऊपर ही डिपेंड करता है परंतु अंदाज के मुताबिक किसी भी पोस्ट को प्राप्त करने पर आपको स्टार्टिंग में 15000 से लेकर के 25000 के सैलरी आसानी से मिल जाएगी। अगर आपको गवर्नमेंट नौकरी मिलती है तो यह सैलरी स्टार्टिंग में ही 40000 के ऊपर चली जाएगी। इस प्रकार आपकी सैलरी आपकी पोस्ट पर ही डिपेंड करेगी।
हम उम्मीद करते हैं की आपको पता चल गया होगा की बीएससी क्या है? और बीएससी कैसे करें? इसके अलावा आपको बीएससी कोर्स के बारे में यह महत्वपूर्ण जानकारी अच्छी लगी होगी होगी और आपको इससे फायदा हुआ होगा। अगर आपको इससे कुछ फायदा हुआ है तो इसे अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद