BSC क्या है? बीएससी किसे कहते हैं ? बारहवीं के बाद बीएससी कैसे करे? BSC के बाद कैरियर क्या है ? बीएससी की फ़ीस कितनी होती है ? बीएससी के बाद नौकरी का क्या स्कोप है? बीएससी के बाद सैलरी आदि के बारे में डिटेल्स से बताएँगे। कैरियर को लेकर के हर विद्यार्थी काफी चिंतित रहता है और इसीलिए वह 12वीं क्लास को पास करने के बाद किसी ऐसे कोर्स में एडमिशन प्राप्त करना चाहता है।
जिसकी पढ़ाई करके जब वह डिग्री हासिल करें, तब वह विभिन्न प्रकार की गवर्नमेंट और प्राइवेट नौकरी में अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हो जाए। साथ ही अन्य कोर्स को करने के लिए भी अपने कदम आगे बढ़ा सके। इसलिए इस पोस्ट में हम आपको एक कोर्स का नाम है बीएससी जिसे बैचलर ऑफ साइंस (Bachelor of Science) कोर्स कहा जाता है। इस कोर्स को आप 12वीं क्लास को साइंस के सब्जेक्ट के साथ पास करने के बाद कर सकते है।

बीएससी क्या है? बीएससी किसे कहते हैं? Bsc Kaise Kare
बहुत से विद्यार्थियों को नहीं पता होता है की Bsc क्या है ? और बीएससी किसे कहते हैं ? BSc का पूरा नाम बैचलर ऑफ साइंस होता है और हिंदी भाषा में बैचलर ऑफ साइंस को विज्ञान में स्नातक कहा जाता है। बीएससी की पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थी 12वीं क्लास को पास करने के बाद इसमें एडमिशन लेने का प्रयास कर सकते हैं।
हालांकि यदि विद्यार्थी इसमें एडमिशन लेना चाहते हैं तो उन्हें हम यह बात बता दे कि अगर आप बीएससी के कोर्स को 12वीं क्लास को पास करने के बाद करना चाहते हैं तो आपको 12वीं क्लास में साइंस की स्ट्रीम का सिलेक्शन करना पड़ेगा, तभी आप इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबल माने जाएंगे, साथ ही यह भी प्रयास करें कि कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने हेतु जो न्यूनतम परसेंटेज की डिमांड है उसे भी आप पूरा करें अथवा प्राप्त करें।
BSc क्या है Short Informetion: BSc का कोर्स टोटल 3 साल का होता है और इसकी गिनती बैचलर डिग्री प्रोग्राम में होती है। इन 3 सालों में विद्यार्थियों को टोटल 6 सेमेस्टर की पढ़ाई करनी पड़ती है। बीएससी कोर्स कंप्लीट करने के बाद कैंडिडेट गवर्नमेंट और प्राइवेट नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं, साथ ही अगर आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप एमएससी (MSC) यानी की मास्टर ऑफ साइंस के कोर्स में Admission पाने का प्रयास कर सकते हैं।
B.S.C. कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है? Bsc in Hindi
Educational Qualification for B.Sc Course:
Bsc क्या है और इसको करने के लिए क्या चाहिए ? ये सवाल हर विद्यार्थी के मन मे आता है क्योंकि उसको इन सब चीओन के बारे मे पता नहीं होता है जो भी विद्यार्थी बीएससी (बैचलर ऑफ साइंस) कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के इच्छुक हैं उन्हें कुछ आवश्यक एलिजिबिलिटी के पैमाने को पूरा करना पड़ेगा। जिसकी डिटेल नीचे दी गई है। बीएससी कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों को 12वीं क्लास में साइंस स्ट्रीम के साथ कम से कम 50 परसेंट अंकों के साथ 12वीं की क्लास को पास करना होता है।
बीएससी कोर्स कैसे करे? Bsc Kise Kahate Hain
How to do B.Sc Course In Hindi: जब ये पता चल गया है कि BSc क्या है तो उसके बाद बात आती है की BSc कैसे करें ? आगे हम आपको बीएससी के लिए आवश्यक चीजों के बारे मे step by step बता रहे हैं। अगर आपको Medical फील्ड में जाने में interest है तो आपको BSc नहीं बल्कि BSc Nursing का कोर्स करना चाहिए। इस लेख मे हम BSc कैसे करें और इसमे क्या क्या करना होगा आदि के बारे में नीचे हम आपको चरणबद्ध तरीके से बता रहे हैं।
12 वीं क्लास मे पास होने के बाद बहुत स्टूडेंट को कन्फ्युज करने वाली एक चीज कॉमन होती है की अब क्या करें यानि कौनसे फील्ड मे जाएँ और कौनसा कोर्स सिलैक्ट करें। बहुत से बच्चों के माता पिता जानकारी रखते हैं और बहुत आम किसान होते हैं जिनको कुछ पता नहीं होता तो वह अपने बच्चों को गाइड नहीं कर पाते हैं की क्या करना चाहिए।
इधर उधर से जानकारी जुटा कर डिसाइड करते हैं की BSc करनी चाहिए। लेकिन BSc के बारे में पता नहीं होता है और कुछ ऐसे दिमाग मे घूमते रहते हैं कि BSc क्या है ? (Bsc kya hai), BSc kaise kare, बीएससी किसे कहते हैं, bsc kya hota hai, bsc kis class ko kehte hain आदि। तो यह स्वाभाविक है इसलिए हम आपको आज यहाँ पर इन सवालों का डिटेल्स से जवाब देंगे।
यह भी पढ़ें:- How To Write A Paragraph/Report On A Road Accident in Hindi
1.12वीं क्लास पास करें:
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि हमारे इंडिया में 10वीं और 12वीं क्लास में बोर्ड की एग्जाम होती है, जो कि विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। इस प्रकार दसवीं बोर्ड की एग्जाम को पास करने के बाद आपको 11वीं क्लास में एडमिशन लेना है और 11वीं क्लास में एडमिशन आपको साइंस स्ट्रीम में ही लेना है।
उसके बाद 11वीं क्लास को पास करने के बाद आपको 12वीं क्लास में साइंस स्ट्रीम में एडमिशन लेना है। इसमें आपके सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या फिर फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स रहेंगे। 12वीं क्लास में एडमिशन पाने के बाद आपको कम से कम 50 पर्सेंट अंकों के साथ बारहवीं की एग्जाम को पास करना है।
2. एंट्रेंस एग्जाम दे:
12वीं क्लास को पास करने के पश्चात आपको बीएससी के कोर्स में किसी भी College में Admission पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देनी पड़ेगी। हालांकि कुछ ऐसी University भी हमारे भारत देश में है, जिसमें बीएससी के कोर्स में बिना एंट्रेंस एग्जाम को लिए हुए ही प्रवेश दिया जाता है परंतु अधिकतर University Entrance एग्जाम का आयोजन करती है। ऐसी Situation में आपको मेहनत करके Entrance Exam को पास करना है।
3. BSc के कोर्स में एडमिशन ले:
एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के पश्चात आपको बैचलर ऑफ साइंस के 3 साल के डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन प्राप्त हो जाता है जिसके अंतर्गत आपको टोटल 6 सेमेस्टर की पढ़ाई करनी पड़ती है। इस प्रकार आपको मेहनत करके बैचलर ऑफ साइंस के कोर्स को 3 साल में पूरा करना है। पढ़ाई कंप्लीट करने के पश्चात अगर आप पास होते हैं तो आपको बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त हो जाती है और इस प्रकार आप बीएससी का कोर्स संपूर्ण कर लेते हैं।
बीएससी की डिग्री हासिल करने के पश्चात अगर आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप एमएससी में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें भी एडमिशन पाने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ सकता है या फिर आप गवर्नमेंट अथवा प्राइवेट नौकरी पाने का प्रयास कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- एक सब्जी बेचने वाले के बेटे ने JRF की Top 10 List में जगह बनाई
BSc कोर्स के सब्जेक्ट क्या है? Bsc Kya Hai
बैचलर ऑफ साइंस का कोर्स करने के दरमियान आपको विभिन्न प्रकार के सब्जेक्ट की स्टडी करनी पड़ती है। नीचे कुछ प्रमुख सब्जेक्ट के नाम हमने आपको बता करके रखे हैं।
• फिजिक्स
• मैथमेटिक्स
• जूलॉजी
• केमिस्ट्री
• बायोकेमिस्ट्री
• बॉटनी
• बायोलॉजी
• कंप्यूटर साइंस
• एनवायर्नमेंटल साइंस
• इलेक्ट्रॉनिक्स
• खाद्य प्रौद्योगिकी
• सूक्ष्मजैविकी
• मल्टीमीडिया
Bsc के कोर्स कौनसे हैं? Bsc Kya Hota Hai
बैचलर ऑफ साइंस के कोर्स की भी कई शाखाएं होती है। इसलिए आपको इसकी सभी शाखाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहिए। नीचे बैचलर ऑफ साइंस की कुछ प्रमुख शाखाओं के नाम हमने सूचीबद्ध किए हैं।
• बीएससी कंप्यूटर साइंस
• बीएससी मैथमेटिक्स
• बीएससी केमिस्ट्री
• बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स
• बीएससी नर्सिंग
• बीएसएनल टेक्नोलॉजी
• बीएससी एग्रीकल्चर
BSc कोर्स की फीस क्या है? BSc Course Fees in hindi
बैचलर ऑफ साइंस के कोर्स को इंडिया में प्राइवेट यूनिवर्सिटी के द्वारा भी ऑफर किया जाता है और गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी के द्वारा भी ऑफर किया जाता है। इस प्रकार सटीक तौर पर हम यह नहीं कह सकते हैं कि बैचलर ऑफ साइंस के कोर्स की फीस क्या है। हालांकि अगर इसकी अनुमानित फीस के बारे में चर्चा की जाए तो इसकी अनुमानित फीस ₹25000 से लेकर के 80 हजार, एक साल की हो सकती है।
BSc कोर्स हेतु बढ़िया कॉलेज कौनसे हैं?
जो भी विद्यार्थी बीएससी कोर्स करने के इच्छुक हैं, वह इंडिया में नीचे दी गई कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि आप चाहें तो अपने घर के आस-पास स्थित लोकल यूनिवर्सिटी में भी बीएससी कोर्स कर सकते हैं।
1: हंसराज कॉलेज नई दिल्ली
2: इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
3: डॉ. बी.आर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी
4: मद्रास विश्वविद्यालय
5: भारथिअर विश्वविद्यालय
6: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय
7: विजडम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
8: नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय
9: जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
10: आंध्र विश्वविद्यालय
11: निज़ाम कॉलेज, हैदराबाद
12: पटना यूनिवर्सिटी
बीएससी के बाद जॉब स्कोप क्या है? B sc Kya Hai
जब आप बीएससी कर लोगे तो आपको जॉब ऑफर होगी तो आपको पता चलेगा की B sc kya hai. क्योंकि बीएससी के बाद बहुत अच्छी जॉब मिलती हैं। अगर आप अच्छी मेहनत की है तो आपको बहुत से फील्ड मे नौकरी मिल सकती हैं। बीएससी करने के बाद नौकरी के लिए आवेदन करते है। एक दिन ऐसा आएगा की आप की मेहनत रंग लाएगी और आपको उसका फल मिलेगा। Latest Govt Jobs के लिए आप ऑनलाइन देखते रहें। बीएससी कोर्स करने के पश्चात आप निम्न एरिया में नौकरी पाने का प्रयास कर सकते हैं।
• फाइनेंसियल सर्विसेज
• बैंकिंग इंडस्ट्री
• मेडिकल इंडस्ट्री
• एजुकेशन इंडस्ट्री
• रिसर्च लैब्स
• एग्रीकल्चर
• रिसर्च एंड डेवलपमेंट
• एकेडेमिक एंड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स
• डाटा कम्युनिकेशन
• एकाउंटिंग एंड फाइनेंस
बीएससी के बाद क्या करें? What to do after BSc?
बैचलर ऑफ साइंस का कोर्स पूरा करने के बाद आप चाहे तो नीचे दी गई बातों के बारे में विचार कर सकते हैं।
• MSC
• MCA
• B.TECH
• MBA
• BED
• BTC
बीएससी के बाद सैलरी पैकेज क्या है? What is the salary package after BSc?
बीएससी कोर्स कंप्लीट करने के पश्चात आपको कितना सैलरी पैकेज मिलेगा, यह तो आपको कौन सी पोस्ट पर नौकरी प्राप्त होती है, इसके ऊपर ही डिपेंड करता है परंतु अंदाज के मुताबिक किसी भी पोस्ट को प्राप्त करने पर आपको स्टार्टिंग में 15000 से लेकर के 25000 के सैलरी आसानी से मिल जाएगी। अगर आपको गवर्नमेंट नौकरी मिलती है तो यह सैलरी स्टार्टिंग में ही 40000 के ऊपर चली जाएगी। इस प्रकार आपकी सैलरी आपकी पोस्ट पर ही डिपेंड करेगी।
हम उम्मीद करते हैं की आपको पता चल गया होगा की BSc क्या है? What is BSc ? और BSc कैसे करें? इसके अलावा आपको बीएससी कोर्स के बारे में यह महत्वपूर्ण जानकारी अच्छी लगी होगी होगी और आपको इससे फायदा हुआ होगा। अगर आपको इससे कुछ फायदा हुआ है तो इसे अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करें। अगर आप BCa के बारे मे जानना चाहते हैं तो नीचे दिया हुआ आर्टिक्ल पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- BCA क्या है ? BCA कैसे करें ? बी.सी. ए. क्यों करना चाहिए ? BCA की फुल जानकारी।
यह भी पढ़ें :- लेखांकन का अर्थ एवं परिभाषा । Manual Accounts क्या है
BSc से Related FAQs.
Q1. BSc कोर्स किसके लिए सबसे बेहतर होता है?
Ans. अगर आपने 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम (PCB या PCM) से की है और रिसर्च, एजुकेशन या टेक्निकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो BSc कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
Q2. BSc की पढ़ाई के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
Ans. BSc में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को 12वीं साइंस स्ट्रीम (Physics, Chemistry और Biology/Maths) के साथ कम से कम 50% अंक लाने अनिवार्य हैं।
Q3. BSc के बाद कौन-कौन से कोर्स किए जा सकते हैं?
Ans. BSc के बाद आप M.Sc, MBA, B.Ed, MCA जैसे कोर्स कर सकते हैं। अगर आप रिसर्च या टीचिंग में जाना चाहते हैं तो M.Sc एक अच्छा विकल्प होगा।
Q4. क्या BSc कोर्स करने के बाद सरकारी नौकरी मिल सकती है?
Ans. हाँ, BSc के बाद आप SSC, UPSC, रेलवे, बैंकिंग, और स्टेट लेवल एग्जाम्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही मेडिकल लैब टेक्निशियन, रिसर्च असिस्टेंट जैसे पदों पर भी नौकरियां मिलती हैं।
Q5. क्या BSc कंप्यूटर साइंस अच्छा विकल्प है?
Ans. अगर आपकी रुचि टेक्नोलॉजी और प्रोग्रामिंग में है, तो BSc कंप्यूटर साइंस एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है, जिससे आईटी सेक्टर में नौकरी के अच्छे अवसर मिलते हैं।
Q6. BSc के लिए सबसे अच्छा विषय कौन सा है?
Ans. यह आपकी रुचि और भविष्य की योजना पर निर्भर करता है। सामान्यतः BSc Physics, BSc Chemistry, BSc Biology और BSc Computer Science काफी लोकप्रिय हैं।
Q7. BSc course कितने साल का होता है और इसमें कितने सेमेस्टर होते हैं?
Ans. BSc कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है और इसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं।
Q8. क्या BSc करने के लिए Entrance Exam देना जरूरी है?
Ans. कुछ कॉलेज सीधे मेरिट के आधार पर एडमिशन देते हैं, जबकि कुछ यूनिवर्सिटी में BSc के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना जरूरी होता है।
Q9. BSc करने के बाद क्या सैलरी मिलती है?
Ans. BSc के बाद शुरुआती वेतन ₹15,000 से ₹25,000 तक हो सकता है, जो अनुभव और जॉब प्रोफाइल के अनुसार बढ़ता है। सरकारी नौकरी में सैलरी ₹40,000 से अधिक हो सकती है।
Q10. क्या Distance से BSc कोर्स किया जा सकता है?
Ans. हाँ, IGNOU, Nalanda Open University जैसे कई ओपन यूनिवर्सिटी Distance से BSc कोर्स ऑफर करती हैं।