जर्नल शब्द फ्रेंच के जूना से बना है इसको रोजनामचा भी कहते हैं व्यवसाय में होने वाले सभी व्यवहारों को सबसे पहले जर्नल में लिखा जाता है इसलिए इसे प्राथमिक प्रविष्टि बही के कहते हैं जर्नल में लिखी जाने वाली प्रविष्टिया और व्यवहारों की प्रक्रिया को जर्नलाइजिंग कहते हैं
- Business or Manual Accounting से Related Questions and Answers
Journal क्या है इसका अर्थ और परिभाषा के बारे में विस्तार से समझिए
प्रतिदिन होने वाले Transactions को व्यवस्थित तरीके से date wise और serial wise जिस लेखा पुस्तक में लिखा जाता है उसे रोजनामचा या जर्नल कहते हैं।यह लेखा करने की प्रथम एवं प्रमुख Book होती है। जिसे प्रारंभिक लेखा पुस्तक के नाम से भी जाना जाता है। दोहरा लेखा प्रणाली की प्रथम अवस्था के अन्तर्गत जर्नल एवं सहायक बहियां तैयार की जाती है। ऐसे छोटे व्यापारी जिनके व्यवहारों की संख्या कम होती है वे प्रारंभिक लेखे की पुस्तक के रूप में journal का use करते हैं। लेकिन बड़े व्यापारी जिनके व्यवहारों की संख्या ज्यादा होती है वे सहायक बहियों का use करते हैं।
- Business or Manual Accounting से Related Questions and Answers
जर्नल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि किस व्यवहार के किस पक्ष को नाम (Debit) और किस पक्ष को जमा (Credit) किया जाए। खाता बही में खतौनी करने के लिए भी जर्नल की आवश्यकता पड़ती है।
जर्नल के लाभ (benefits) क्या हैं? Advantages of Journal
जर्नल के निम्न फायदे हैं :-
१. खतौनी करने में फायदे –
- Debtors और Creditors क्या हैं । Business Information for The Accountant
जर्नल का प्रारूप ( Journal Format) – Accounts में महारथ हासिल करने के लिए आपको आगे बढ़ने से पहले जर्नल और उसके प्रारूप को अच्छी तरह समझने की आवशयकता है। Journal Format को सही तरीके से समझ जाओगे तो आपको Computerized Accounts करने में प्रॉबलम का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Date | Particulars | L.f. | Amount | |
---|---|---|---|---|
Dr | Cr | |||
2018 Sep. 05 “15 |
Cash a/c Dr To Hari |
03 | 20000 | 20000 |
Total | 20000 | 20000 |
आपने जर्नल का फॉर्मेट तो देख लिया है अब आपको इसके Columns की Description के बारे में बता रहा हूं।
2. Particulars (विवरण) –
- लेखांकन का अर्थ एवं परिभाषा । Manual Accounts क्या है
Journal क्या है इसका अर्थ और Accounting में महत्व, Meaning and Defination के बारे में जान कर आपको कैसा लगा। क्या आपको यह पोस्ट पसंद आई अगर हां तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बताए। अगर आपको ऐसी जानकारी पढ़ना अच्छा लगता है और आप कुछ नया सीखना चाहते हैं तो हमारे साइट न्यूजलेटर को। सब्सक्राइब कर लीजिए।
- भारतीय बही खाता प्रणाली और लेखांकन की विधियां – Methods of Accounting.